तूफान मेल न्यूज,सैंज। रोशन की जिंदगी में यह कैसा अंधेरा। मेहनत मजदूरी व लग्न से अपने परिवार के लिए तिनका-तिनका जोड़कर आशियाने बनाकर परिवार के सपनो को रोशनी दी थी। लेकिन एक पल में यह सारी रोशनी लहरों में बह गई और रोशन के जीवन में पीछे अंधकार के सिवाए कुछ भी नहीं बचा है।
सैंज में प्राकृतिक आपदा से मची भारी तवाही से वेकर गांव के रोशन लाल की जिंदगी में अंधेरा छा गया है। 9 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ ने वेकर निवासी रोशन लाल की जिंदगी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

जिंदगी भर की मेहनत की कमाई पर कुदरत ने पल भर में नामोनिशान मिटा दिया है और अव रोशन लाल के पास तन के कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। पिन पार्वती नदी में आई भयंकर बाढ़ ने रोशन लाल की जहां 5 बीघा जमीन को नदी में दफन कर दिया है वही रोशन लाल सहित उसके परिवार के तीन रिहायशी मकानों के अलावा गौशालाएं भी बाढ़ की भेंट चढ़ी है । यही नहीं रोशन लाल सैज में अपनी आजीविका कमाने के लिए कुल्लवी टोपी का कारोबार करते थे लेकिन यह दुकान भी पिन पावॅती नदी में समा गई है जिस कारण अब रोशन लाल सहित उनका पूरा परिवार फुटपाथ पर आ गया है उनके पास ना तो घर बनाने के लिए 1 इंच जगह बच पाई है और ना ही रहने के लिए मकान बचा है जिस कारण इन दिनों वे किसी के घर में अस्थाई तौर पर शरण लिए हुए हैं। ऐसे में रोशन लाल को अव भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें व उनके परिवार को घर बनाने के लिए जगह प्रदान की जाए ताकि उन्हें स्थाई तौर पर आशियाना मिल सके।