Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, सोलन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे व नशीली गोलियों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ के वार्ड नंबर-7 में एक मकान में दबिश दी। इस दौरान 3 युवकों से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान शेर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर-7 नालागढ़, विजेन्द्र सिंह निवासी किला प्लासी नालागढ़ और गुरदीप सिंह निवासी घनौली, थाना व जिला रोपड़ (पंजाब) के रूप मे हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज ने कार सवार 2 युवकों को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में 2 युवक नशीली गोलियां सप्लाई करते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी में कार से लोमोटिल नामक दवा के 186 पत्तों में कुल 11160 गोलियां बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान हेतराम व दिनेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों को मानपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने पुष्टि की है।