तूफान मेल न्यूज, बंजार। बंजार नगर के समीप ग़रडोहल गाँव में भूस्खलन से चार मकानों को ढहने का ख़तरा हो गया है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने तुरंत मौक़ा कर प्रशासन को राहत व बचाब कार्य शुरू करने के निर्देश कर दिए हैं। चार में से दो मकानों को ख़ाली करवा दिया गया है। तीर्थन नदी में आई बाढ़ से गाँव के नीचे की ज़मीन खिसक गई है। जिस कारण लगातार हुए भूस्खलन से अब घरों व इमारती मकानों को ढहने का ख़तरा पैदा हो गया है।

विधायक शौरी ने मौक़ा पर जाकर ग्रामीणों से उनका दुख दर्द जाना व बचाब उपायों के लिये प्रशासन को आदेश भी किये। स्थानीय विधायक ने कहा कि अभी भी क्रमिक बारिश से जगह जगह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।