Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
विधायक शौरी ने किया बाढ़ प्रभावित गड़सा व तीर्थन घाटी का दौरा
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
प्राकृतिक आपदा के बीच शाकटी मरोड़ गांव में राशन खत्म हो गया है। सैंज से आगे राशन की सप्लाई बंद होने के कारण यह समस्या उतपन्न हुई है। यह जानकारी बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी। उन्होंने बताया कि वे अपने विधनसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच तीर्थन घाटी व गड़सा घाटी का दौरा किया। उन्होंने बताया कि गुशेणी व बठाहड़ में दवाइयों की कमी हो गई है और रास्ते बिल्कुल खराब हो गए हैं। ग्रामीण लोग रास्ते बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुशेणी में एक प्रसूता अध्यापिका है जिसे अस्पताल पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सैंज व बंजार में पीने के पानी की भारी किल्लत आ गई है। बंजार में एक गिलास भी पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है और लोगों को संचार सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस आपदा की घड़ी में सरकार के साथ ही लेकिन सरकार मूलभूत सुविधा को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम तो चलाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और भारी भूस्खलन हुआ है। कई गांवों में लोगों के घर ढह गए हैं और कई बगीचे व जमीन भी बह गई है। उन्होंने कहा कि हर ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों की भारी किल्लत हो रही है और मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि सैंज का मैदान भी तहस-नहस हुआ है और गुशेणी में पुल बह गया है और कई स्थानों पर सड़कें भी बह गई है।उन्होंने कहा कि पूरे बंजार, सैंज में विधूत अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। जिसे शीघ्र बहाल करने की आवश्यकता है।