तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,,
कुल्लू में मनीष शर्मा सुसाइट मामले में एक नए मोड़ के साथ, एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने परिवार की मांग पर इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। यह कदम परिवार के लोगों और ग्रामीणों द्वारा मामले की जांच में तेजी लाने और निष्पक्ष जांच की मांग के बाद उठाया गया है। परिवार की ओर से ग्रामीण सुनीता ठाकुर ने बताया कि मुनीश एक होनहार युवक था जो कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उस युवक को ससुराल वालों ने इतना टॉर्चर किया कि उसे मौत का रास्ता अपनाना पड़ा।एसपी कुल्लू ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच शीघ्रता में लाई जा रही है और एसआईटी गठित की गई है ताकि सभी पहलुओं पर जांच हो सके। गौरतलब है कि मुनीश ने नवंबर माह में आत्महत्या की थी।

एसपी कुल्लू ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच शीघ्रता में लाई जा रही है और एसआईटी गठित की गई है ताकि सभी पहलुओं पर जांच हो सके। गौरतलब है कि मुनीश ने नवंबर माह में आत्महत्या की थी।