तूफान मेल न्यूज,सैंज
देखें वीडियो ,,,,,,
सैंज मेले में नॉर्थ इंडिया पत्रकार के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम का मेला कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। धनेश गौतम तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अथिति रहे। इस अवसर पर मेला कमेटी ने फूलों की मालाओं को पहनाकर मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया और सैंकड़ों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से चीफ गेस्ट को सर आंखों पर बिठाया। मंच पर कुल्वी परंपरा के साथ मेला कमेटी ने मुख्यातिथि व उनके साथ मौजूद विशेष अथितियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया समाज का आईना है और आज मीडिया की महत्वता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार,प्रशासन व जनता के बीच मीडिया एक सेतु का काम करता है और देश व प्रदेश के विकास में मीडिया की बड़ी भूमिका रहती है। उन्होंने कहा मेले देव संस्कृति, पुरातन संस्कृति व हमारी सभ्यता का संरक्षण करते हैं।

उन्होंने कहा कि सैंज मेला पुरातन मेला है और यह मेला भगवान लक्ष्मी नारायण के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेला कमेटी ने इसके स्वरूप को बढ़ाया है और हमारी संस्कृति के साथ-साथ देव संस्कृति व सभ्यता को भी इस मेले में दर्शाया जा रहा है। इसके लिए मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश वशिष्ट,बरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजा ठाकुर,महासचिव मोहर सिंह,वेदराम पालसरा,जीत राम ठाकुर,यान सिंह नेगी,किशोरी धामी,धनीराम ठाकुर,टेकसिंह ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब सैंज के प्रधान झाबे राम ठाकुर,नॉर्थ इंडीया पत्रकार एसोसिएशन राज्य के सचिव करतार कौशल,सदस्य,हरी राम चौधरी,बुद्धि सिंह ठाकुर,रमेश धामी,महेंद्र पालसरा,रमेश सराजी,निखिल कौशल,नुरम शर्मा भी उपस्थित रहे।