तूफान मेल न्यूज , आनी -उद्यान विभाग आनी में सोमवार को डॉ. बलबीर चौहान ने विषय विशेषज्ञ (उद्यान) के पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले इस पद पर कार्यरत डॉ. जगदीश वर्मा का तबादला होने के बाद यह जिम्मेदारी डॉ. चौहान को सौंपी गई है।
डॉ. बलबीर चौहान इससे पहले भी आनी में करीब दस वर्षों पूर्व बतौर उद्यान विकास अधिकारी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में वे क्षेत्र की भौगोलिक व बागवानी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आनी मुख्यतः सेब उत्पादक क्षेत्र है और यहां के बागवानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष आनी क्षेत्र से करीब 15 लाख सेब पेटियों का व्यवसाय हुआ था, जबकि इस वर्ष लगभग 22 लाख पेटियों तक पैदावार पहुंचने की संभावना है, जो कि सात लाख पेटियों की बढ़ोतरी है। यह वृद्धि बागवानों के लिए उत्साहजनक संकेत है और इससे क्षेत्र की आर्थिकी को बल मिलेगा।

डॉ. चौहान ने यह भी जानकारी दी कि उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अब तक लगभग 3500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जैसे ही सरकार की ओर से राशि जारी की जाएगी, लाभार्थियों को सब्सिडी वितरित कर दी जाएगी।