तूफान मेल न्यूज , कुल्लू जनपद के समीप स्थित बदाह गोम्पा में बुद्ध जयंती 12 मई 2025 को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धेय खेनपो आचार्य डिमेद नेगी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
- छोग पूजा: बुद्ध जयंती के दिन सुबह छोग पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसे बदाह गोम्पा के श्रद्धेय गुरूजी की अगुवाई में शाढ़ाबाई देछेन छोस्-खोर महाविहार के पावन लामा करेंगे।
- प्रवचन: श्रद्धेय खेनपो आचार्य डिमेद नेगी जी बुद्ध जयंती के अवसर पर महात्मा बुद्ध के उपदेश, शिक्षा और सिद्धांत पर प्रवचन देंगे।
- रंगारंग कार्यक्रम: हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चर स्कूल बटाहर विहाल के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे।
- भोजन और जलपान: आयोजन समिति ने लोगों के बैठने, जलपान, चायपान और दोपहर के भोजन का भी प्रबंध किया है।

- दोपहर का भोजन: इस साल दोपहर का भोजन श्रीमती डाक्टर सोनम छोमो मियास (बिलिंग) के सौजन्य से किया जा रहा है।
- ब्रेक फास्ट: गोम्पा में काम करने वाले वालन्टियरों, छोग पूजा करने वाले पावन लामाओं और बटाहर भोटी स्कूल के बच्चों के लिए ब्रेक फास्ट का प्रबंध सुश्री देछेन पालमो टस्क्याङपा (लोअर केलंग) के सौजन्य से किया जा रहा है।
आमंत्रण
सभी लोगों को इस बुद्ध जयंती समारोह में सादर आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर लाहौल के अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।