चंडीगढ़ के जाकिर रोज गार्डन में नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष रोज फेस्टिवल का भव्य आयोजन

Spread the love

51वें रोज फेस्टिवल के रूप में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक धूमधाम से मनाया

सूत्रधार कला संगम कुल्लू का 20 सदस्यीय दल हिमाचली संस्कृति से रूबरू करवाया

तूफान मेल न्यूज़ ,कुल्लू। चंडीगढ़ के जाकिर रोज गार्डन में नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष रोज फेस्टिवल का भव्य आयोजन निरंतर रूप से करवाया जाता हैं | इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह उत्सव जा रहा हैं | इस उत्सव का शुभारम्भ 17 फरवरी को चंडीगढ़ के उप राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के कर-कमलों द्वारा किया गया | इस उत्सव में भारतवर्ष के उतरी क्षेत्र से अनेक सांस्कृतिक दलों सहित सैंकड़ों कलाकारों के अतिरिक्त बॉलीवुड के कलाकार भी भाग ले रहे हैं |

गत 46 वर्षों से कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू को इस बार इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं | इस हेतु वहां सूत्रधार कला संगम कुल्लू का 20 सदस्यीय दल हिमाचली संस्कृति से रूबरू करवा रहा हैं | इस दल में जीवन बुडाल, सनी, निशांत, सागर, चाँद, कुनाल, पवन, कृष्णा, द्रोपदी, उमा महंत, डिम्पल, अंजली, धनवंती, पूर्ण चन्द आदि को शामिल होने अवसर प्राप्त हुआ है | गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने विगत 46 वर्षों के इतिहास में कला संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय युवा उत्सव में 14 बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है तथा साथ ही भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों सहित खाड़ी देश मस्कट व सलालाह में भी अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!