हादसे में दिल्ली की महिला पर्यटक की हुई मौत
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 2 गंभीर घायलों का चल रहा ईलाज
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बबेली के समीप दो वाहनों की टक्कर हुई है। दुर्घटना में दिल्ली की एक महिला की मौत हुई है। हादसे में घायल दो लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना ITBP कैंप बबेली के पास एक जीप पिकअप No. HP34E7300 तथा एक टाटा जेस्ट कार No. DL1ZB5378 के तेज रफ्तार से आपस में टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कार सवार शाह हार्दिक रसिक लाल, निवासी सूरत गुजरात उम्र करीब 35 वर्ष तथा कार चालक सतपाल सिंह निवासी नई दिल्ली को गंभीर चोटें आईं हैं तथा रसिक लाल शाह की पत्नी सन विष्ठा शाह, उम्र करीब 28 वर्ष की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अलावा पिकअप चालक कपिल निवासी कशामटी, कुल्लू को भी हल्की चोटें आई है।