तुफान मेल न्यूज, सैंज
देखें वीडियो,,,,,
कुल्लू जिले के सैंज घाटी में सोमवार शाम को एक निजी कार अनियंत्रित होकर मकान के उपर गिरी इस हादसे में तीन परिवारों के 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है।
यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है, जब कार ड्रा इवर् ने सुडी कैंची पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी।
कार में सवार सभी 8 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कनौन गांव से सूचेहन की ओर लौट रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सैंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
राकेश कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी मांशला तहसील सैंज
धमेंद्र कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी शियारगी तहसील सैंज
- रीमा देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव मांशला तहसील सैंज
- रीता पुत्री हीरा लाल निवासी गांव शियारगी तहसील सैंज
- कुमारी मुस्कान पुत्री राम देव गांव सूचेहन तहसील सैंज
- कुमारी प्रांजल नेगी पुत्री फतेह सिंह गांव मांशला
- निशांत नेगी पुत्र फतेह सिंह गांव मांशला तहसील सैंज
- रीना पत्नी फतेह चन्द गांव मांशला तहसील सैंज
नायब तहसीलदार सैंज ने बताया कि दुर्घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई है और राहत प्रक्रिया जारी है घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा सहित प्रशासन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सभी घायलों को जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
