Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज डेस्क।
हिमाचल में मौसम आज खराब रहेगा। प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 29 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
मूसलाधार बारिश के बीच मानसून ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र प्रदेश के सभी जिलों में 29 जून तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। 26 से 29 जून के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 26 व 27 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सितंबर अंत तक मानसून सक्रिय रहेगा।
वहीं, रविवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हुई है। शिमला व अन्य भागों में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, मानसून ने आगमन के साथ ही हिमाचल में बादल फटने का खतरनाक सिलसिला शुरू हो गया है और रविवार का चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई, जबकि पिछले दो दिनों में बरसात ने छह लोगों की जान ले ली है। इनमें से मंडी और शिमला जिला में दो-दो, जबकि हमीरपुर व चंबा जिला में एक-एक मौत हुई है।
प्रदेश की अधिकतर सड़कें बंद
प्रदेश भर में 85 सडक़ें बंद हैं। इनमें 38 सिरमौर जिला, 32 मंडी, आठ सोलन, दो चंबा, तीन कुल्लू, और एक-एक सडक़ शिमला और कांगड़ा जिला में बंद है। वहीं मंडी जिला में 55 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद है।
प्रदेश में बारिश से हुआ भारी नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मंडी के जंजैहली की तुंगाधार, सुजानपुर के खैरी क्षेत्र, रामपुर के सुग्गा और सोलन के अर्की में बादल फटा। रविवार को मंडी जिला की सराज घाटी में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सराज क्षेत्र के तुंगाधार में बादल फटने से आई बाढ़ में कई वाहन बह गए। बगस्याड़ में भू-स्खलन होने से दो गाडिय़ां और एक मकान मलबे में दब गया। वहीं भू-स्खलन होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। चैलचौक-जंजैहली मार्ग अवरुद्ध गया है।
कसौली में हुई सबसे अधिक बारिश
कसौली में 145, कांगड़ा में 143, शिमला में 99, गोहर में 81, संगड़ाह में 80, जुब्बड़हट्टी में 77, पंडोह में 74, सुंदरनगर में 70, धर्मशालामें 47 मिलीमीटर बारिश हुई है।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में 19.3, सुंदरनगर में 23.8, भुंतर में 21.2, कल्पा में 14.5, धर्मशाला में 23.2, ऊना में 26.2, नाहन में 23.3, केलांग में 10.9, पालमपुर में 22.0, सोलन में 21.6, मनाली में 17.5, कांगड़ा में 24.6, मंडी में 24.6, बिलासपुर में 24.0, हमीरपुर में 26.7, चंबा में 24.7, डलहौजी में 10.6, भरमौर में 12.0, रिकांगपिओ में 20.2, पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
ऊना में 35.6, शिमला में 25.2, सुंदरनगर में 33.1, भुंतर में 34.5, कल्पा में 25.4, नाहन में 28.0, केलांग में 27.0, सोलन में 30.0, मनाली में 29.2, कांगड़ा में 33.6, मंडी में 34.1, बिलासपुर में 34.0, हमीरपुर में 34.1, चंबा में 33.9, डलहौजी में 25.4, रिकांगपिओ में 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा।