कुंजुुंम टॉप 23 नवम्बर से यातायात के लिए पूरी तरह बंद- डीसी लाहौल- स्पिति

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, केलांग

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 23 नवंबर से अगले वर्ष गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब इस सड़क पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें 1 वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.उपायुक्त ने इस आदेश के आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर बर्फ जमी हुई है। इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति के बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित किया गया हैै। उन्होंने आगे बताया कि पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्री के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं और यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान बचावकर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा हो जाता है। राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने की आग्रह किया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने लाहौल से स्पिति जाना हो या स्पिति से लाहौल आना हो तो वह वाया किन्नौर आ जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!