तूफान मेल न्यूज ,सोलन। देवभूमि हिमाचल में गुरु और शिया के रिश्ते तार-तार हुए हैं। एक गुरु ने अपनी छात्रा को हवस का शिकार बनाया है। मामला जिला सोलन का है। पीड़ित युवती शिक्षक के पास योग सीखने जाती थी तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने योग शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा-376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खुंडीधार क्षेत्र में 30 योग शिक्षक के पास योग सिखने जाती थी।
योग सिखाने के बहाने आरोपी द्वारा अनुचित तरीके से अंगों को छुआ जाता था। एक मर्तबा अकादमी के हॉल में दुराचार को भी अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता तुरंत पुलिस थाना पहुँची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है। सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर दिया है