तूफान मेल न्यूज झांसी। उतर प्रदेश के झांसी में एक बेकाबू ट्रक ने बच्चों को रौंद दिया जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन घायल है। यह घटना झांसी-कानपुर हाइवे पर घटित हुई जहां बच्चे सुवह के समय योगा कर रहे थे। ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ तेज रफ्तार में आया और बच्चों को रौंद गया। इस घटना में तीन बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बेकाबू ट्रक ने बच्चों को रौंदा 3 की मौत तीन घायल
