Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
नीना गौतम,तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थापित करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय गुणवता युक्त उच्च शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में आस- पास राज्यों के हजारों युवाओं को अब तक बेहतर मार्ग-दर्शन प्रदान कर चुका है। हाल ही में विश्वविद्यालय के छात्र शशांक ने बिहार सरकार के न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा उतीर्ण कर जज बने, ईशिता शर्मा विदेश में 05 लाख के सालाना पैकेज, वैशाली वर्मा ने यू जी सी नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान, अमीशा शर्मा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 को ऑल इंडिया में 63वां स्थान, नेहा धीमान का डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर चयन व कई अन्य छात्र देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ साथ वि वि की राष्ट्रीय स्तर पर नैक की मान्यता व एआरआईआईए अटल रैंकिंग शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा भी मिली है। इस विश्वविद्यालय का दर्जा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तरह राज्य विश्वविद्यालय। का दर्जा है।
हिमाचल में ये विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन, हिमाचल सरकार की देख-रेख में कम फीस में गुणवता शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस विश्वविद्यालय के कॉसेज, फीस, सीटे आदि हिमाचल प्रदेश सरकार ही तय करती है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह के विश्वविद्यालयों के लिए रेगुलेटरी कमीशन गठित किया गया है, लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा कोई कमीशन नहीं है। इसलिए बाहरी राज्यों के कोर्स फीस ज्यादातर ज्यादा ही होती है।
विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय ने हिमाचल सरकार व भारत सरकार की कई संस्थाओं के जैसे आयुष मंत्रालय, आईजीएफआईआर झांसी, आईसीएआर आईएआईआर, आईएचबीटी इंडस्ट्रीज सरकारी अर्न्तराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ काम कर रही है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एकल योग आरोग्य योजना, प्रेम सुख इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट व कई अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर योगा में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। इतने कम समय में इस विश्वविद्यालय को भारत गौरव एवं हिमाचल रत्न पुरस्कार ग्रीन चैंपियन अवार्ड व स्मार्ट इंडिया हेकधान के विजेता शिक्षा विभाग भारत सरकार उन्नत भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुका है।
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में केंन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत छात्रवृतियों का प्रावधान
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेट्रीक स्कॉलरशिप योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत अधिकतम राशि 80 हजार वार्षिक तय की गई है। इस स्कॉलरशिप के लिए एस. सी. एसटी श्रेणी के लिए 2.5 लाख से कम ओबीसी के लिए 50 लाख से कम वार्षिक आय होनी चाहिए।करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश इस स्कॉलरशिप के लिए उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार में पंजीकृत है व पिछले 7 वर्षों में लगभग 8 करोड़ छात्रवृति विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जा चुकी है.. और इस वर्ष यह स्कालरशिप 10 करोड़ तक पोहाड़ने की उम्मीद है। यह स्कॉलरशिप विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न कोसीज़ जैसे बी टेक (सीविल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस), एमटेक (सीविल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस) बीसीए, एमसीए पीजीडीसीए पीजीडीबीएम, बीबीए, एमबीए, बीकॉम ऑनरस. एम. कॉम. बीएससी आनरस फिजिक्स, केमिस्टी मैथ वोटनी, जूलॉजी), एमएससी (फिजिक्स, केमिस्टी, मैथ, वोटनी, जूलॉजी, माइको बायोलॉजी), बी. ए. एल. एल. बी. एलएलबी. एल. एल. एम. बी. एस. सी. आईटी एम. एस. सी. आईटी, होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट, बी. एस. सी होटल मैनेजमेंट, पी.एच.डी. बी. फार्मेसी. डी. फार्मा एलोपैथी, बी एससी योगा, एम.एससी योगा, डी. फार्मा (आयुर्वेद) आदि में उपलब्ध है। सी. पी. यू. हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर सरकार में स्कॉलरशिपके लिए पंजीकृत है। इस सकीम के तहत फीस की वापसी सरकार के द्वारा की जाती है। अधिकतम 80,000 रूपये सालाना)।
- क्या पढ़ाई के साथ- साथ प्रोफेशनल पर्सनेलिटी में भी निखार करते हैं. ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए
सीपीयू का क्या योगदान है।
उत्तर: विश्वविद्यालय के सभी प्रोग्राम विद्यार्थी स्वयं ऑर्गनाइज करते हैं जिससे विद्यार्थियों की परनिल्टी एवं मैनेजरियल गुण विकसित होते हैं। छात्रों द्वारा विभिन्न प्राकर की टीम मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, कॉम्पिटिशन एवं लीडरशिप स्किल का प्रदर्शन किया जाता है। विद्यार्थी हर वर्ष अन्नत टेक्नो कल्चरल फेस्ट का आयोजन करते हैं। जो कि कला संस्कृति एवं संगीत का अनूठा संगम है।
सभी विद्यार्थियों को जॉब की तैयारी के लिए प्रगति कार्यशाला का प्रावधान है, जिसमें छात्रों को प्रगति प्रोग्राम के माध्यम से पर्सनल्टी डेवेलपमेंट, लीडरशिप स्किल्स, कम्रयूकेशन स्किलस, कॉन्फिडेंस विल्डिंग, बेसिक एटिकेट्स ऑवर ऑल गरूमिंग पूर्व डिस्कशन और इंटरव्यू प्रीपेशन के लिए तैयार किया जाता है। विश्वविद्यालय में मल्टी नेशनल कंपनियों में रोजगार प्राप्त सेवाएं दे रहे हैं। इस विश्वविद्यालय की डिग्री की मान्यता भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में है जो की बड़े गर्व की बात है।
- करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय सबसे विशेष क्यों विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा और विशेष क्या है:
उत्तर: विश्वविद्यालय में जनरल स्टडीज के पेपर को सभी विद्यार्थियों के लिए सिलेब्स में अनिवार्य कर दिया गया है। जिसकी अध्यनरत् विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी व सरकारी जॉब की तैयारी में बहुत जरूरत होती है। जनरल स्टडी के पढ़ाई से ही विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राएं सरकारी जॉब की परीक्षाओं में टॉप कर रहे हैं। सी.पी.यू. में अच्छे स्तर की प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, कान्फ्रेंस रूम, ओडिटोरियम, प्ले ग्राउंड व कैफेटेरिया की सुविधा है। विश्वविद्यालय में इंजिनियरिंग कोर्स के अन्तर्गत मेजर व माइनर डिग्री का प्रावधान है जिससे की विद्यार्थी दूसरे विषय के सब्जेक्ट को भी माइनर डिग्री में सलेक्ट कर सकते है ताकि जॉब के लिए ज्यादा विकल्प मिल सके। विवि ने यूजीसी की गाइडलाइन्स, 2022 के तहत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एक ही समय पर दो डिग्रीया या एक डिग्री व एक डिप्लोमा करवाने की पहल की है।यहा पढ़ने वाले छात्र इनोवेशन व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना कौशल निखार सकते हैं इसके लिए विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री स्टार्टअप स्किम के तहत पायोनियर इंक्यूबेटर व विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर स्थापित किया गया है। पूरे हिमाचल प्रदेश में करियर विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसमे टेक्नोलॉजी इमेलिंग सेंटर स्थापित किया गया है।
इसके अलावा : मिल्ट्री ट्रेनिंग सेंटर स्थापित, 10 मीटर शुटिंग रेंज स्थापित, भारत स्काउट एंड गाइड, डायरेक्टर ऑफ कम्युनिटी सर्वीसज, पारंपरिक चिकित्सा एवं योग के लिए सीपीयू-पीएसआई केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां पर विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस, सेमीनार एक्सपर्ट लेक्चर करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोवल स्तर का एक्सपोजर मिल सके। इन सभी उपरोक्त विशेषताओं से सी पी यू में मेरीटोरियस छात्र छात्राओं का रूझान लगातार हर वर्ष बढ़ रहा है।
विश्वविद्यालय इसी वर्ष से “भारतीय संस्कार विज्ञान विषय पाठयक्रम में सम्मिलित करने जा रहा है, जो करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी डिग्री / डिप्लोमा के दौरान एक समेस्टर में एक विषय के रूप में पढ़ना अनिवार्य होगा। जिसकी आवश्यकता वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए ज्यादा लगती है।