तूफान मेल न्यूज केलांग। जिला लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिल सके और युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो इसी कड़ी में
अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान उप केंद्र जिस्पा में साहसिक खेलों को लेकर 14 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है जो की दिनाक 24 मई 2023 से चल रहा है।

संस्थान के इंचार्ज मोहन नाजू ने बताया की इसमे एनसीसी बेंगलुरु के छात्रों की टीम को रॉक क्लिम्बिंग, रेपलिंगव व ट्रैकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है व अन्य गतिविधियां भी आयोजित करवाई जा रही है | मोहन नाजू ने बताया कि इस दल ने जिस्पा पर्वतारोहण संस्थान उप केंद्र से बारिश मे पटसेउ कैंप तक ट्रैकिंग की और टीम ने दीपक ताल से 5001 मीटर ऊँची बेनाम चोटी पर चढ़ाई की। जिसमे 36 ट्रेनीस् और 3 टीचर और 5 इंस्ट्रक्टर व 1 फार्मासिस्टस भी साथ थी। प्रभारी ने बताया कुल 45 लोगों ने सुरक्षित तरीके से इस पर्वत की चोटी को स्केल करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रभारी ने बताया कि मिशन सुबह 4:00 बजे आरंभ किया गया था और 11.30बजे पर पूरी टीम चोटी पर थी । उन्होंने यह भी बताया कि यह संस्थान के इतिहास मे पहली बार था जब बाहरी राज्य से लोगों ने इतनी बड़ी संख्या मे इतनी ऊँचाई तक गये और एक रोमांच भरा अनुभव प्राप्त किया |