Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल में मौसम के मौसम में अभी सुधार आने बाला नहीं है। अगले चार दिनों तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पांच जून तक प्रदेश के कई इलाकों बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग की माने तो अभी पांच दिन तक कई इलाकों में बारिश की सम्भावना है। हालांकि 3 जून के बाद मौसम में सुधार आने के आसार हैं। जबकि 4 व 5 जून को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
वहीं, गुरुवार को येलो अलर्ट के बीच रोहतांग और मनाली की ऊंची चोटियों पर फिर ताजा बर्फबारी हुई। डलहौजी, मंडी और बिलासपुर में हल्की बारिश हुई। शिमला समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। आज सुवह भी रोहतांग,कुल्लू-मनाली में बारिश जारी है।
हिमाचल के प्रमुख क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान
शिमला में 9.6, सुंदरनगर में 15.1, भुंतर में 13.4, कल्पा में 4.4, धर्मशाला में 13.2, ऊना में 16.4, नाहन में 18.2, केलांग में 4.5, पालमपुर में 13.0, सोलन में 13.0, कांगड़ा में 16.3, मंडी में 15.6, बिलासपुर में 16.0, हमीरपुर में 16.9, चंबा में 15.2, डलहौजी में 9.0, भरमौर में 11.0, पांवटा साहिब में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल के प्रमुख क्षेत्रों का अधिकतम तापमान
शिमला में 20.2, सुंदरनगर में 24.1, भुंतर में 23.5, कल्पा में 17.2, धर्मशाला में 21.5, ऊना में 29.4, नाहन में 27.6, केलांग में 11.7, सोलन में 23.5, कांगड़ा में 25.9, मंडी में 23.6, बिलासपुर में 25.0, हमीरपुर में 30.4, चंबा में 24.2, डलहौजी में 14.3, रिकांगपिओ में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली को मिल रही हैं गर्मी से राहत
दिल्ली-एनसीआर में मई के बाद जून की शुरुआत भी राहत भरी रही है। कई दिनों से तेज हवा व बारिश के कारण गुरुवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दो जून को भी 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, इसके बाद तीन जून से आसमान साफ होने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 32.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज में अधिकतम तापमान 32.5 व न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा। डीयू केंद्र पर अधिकतम तापमान 29.4 व न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं, बारिश और आंधी की वजह से तापमान छह जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। सात जून से तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। तीन जून के बाद बारिश की संभावना भी नहीं है। मई में एक दो दिन ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 26 मई से तो अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री बना रहा।