तूफान मेल न्यूज,केलांग। मनाली-लेह मार्ग पर स्थित 16580 फुट ऊंचा शिंकुला दर्रा अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इस दर्रे को खोलने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिससे जांस्कर घाटी के लगभग 20 हजार लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब इस मार्ग पर फोर-व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

बीआरओ के योजक परियोजना के 14 कृतिक बल और 126 आरसीसी के अधिकारियों, जवानों और मजदूरों ने कड़कती ठंड में दिन-रात काम करके इस दर्रे को खोला है।

इस उपलब्धि पर, मुख्य अभियंता राजेश राई ने सभी को बधाई दी और जवानों को मिठाई और तोहफे भेंट किए। अब इस मार्ग पर यातायात को कैसे सुचारु रखा जाए,

यह निर्णय जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति और लेह के कदम प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। इस मार्ग के खुलने से जांस्कर घाटी के लोगों को दुनिया से जुड़ने में आसानी होगी।