कुल्लू की गाहर पंचायत बनी ग्रामीण पर्यटन हब,प्रधान रोहित वत्स धामी के प्रयास लाए रंग
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज कुल्लू जिला की गाहर पंचायत में धर्म पार्क व अमृत सरोवर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पंचायत स्तर का पहला ऐसा पर्यटन हब बना है जो प्रदेश के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज हमने यहां के प्रधान रोहित वत्स धामी का सपना साकार होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की अन्य पंचायतों को भी यहां से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित वत्स धामी ने जो कर दिखाया है वह भविष्य में यहां के युवाओं को काम आएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर रोहित वत्स धामी ने पंचायत के सौ फीसदी युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस पंचायत ने एक ग्रामीण लाइवरेरी का निर्माण किया है जो आज यहां के युवाओं को एक मिसाल बन चुकी है और युवा यहां पर शिक्षित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस धर्म पार्क व अमृत सरोवर के दर्शन के लिए देश-विदेश के पर्यटक आएंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्क में लोकल फूड कॉर्नर का भी निर्माण किया है जहां पर स्थानीय व्यजनों का देश भर से आने बाले पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधान रोहित वत्स धामी को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि अभी यहां बहुत कार्य होने है। इस अवसर पर उन्होंने यहां धर्म पार्क में बनने बाले ओपन एयर जिम के लिए 3.50 लाख रुपए की घोषणा की।