तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू निर्मित नई पैराग्लाइडिंग की साइट पीज-ढालपुर के बीच आज तीन हादसे हुए जिसमें छह लोग बाल-बाल बच गए हैं। पहले जहां तूफान के कारण दो पैराग्लाइडर दूसरी दिशा में जाकर एमरजेंसी में उतरे वहीं एक पैराग्लाइडर नीचे उतरा ही नहीं और वह साइट से ऊपर ही चला गया। पायलेट की सूझबूझ से उसने पैराग्लाइडर को सुरक्षित जगह उतारने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के कारण पर्यटक व पायलट सहित पैराग्लाइडर पेड़ में जाकर टकरा गया। यह घटना दरपोइन नामक स्थान पर घटी। गनीमत यह रही कि पायलट ने पर्यटक को सुरक्षित नीचे निकाला और स्थानीय लोगों ने भी मदद की। इस घटना में दोनों को चोटें आई हैं।
