Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर जानलेवा हमला निंदनीय
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। ऊना में पत्रकारों पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इस तरह से मीडिया की आबाज दबाना लोकतंत्र की हत्या है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुल्लू प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कही। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोषियों को सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश सरकार से उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि वे मीडिया फेंडली होगी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री स्वयं पत्रकारिता से राजनीति तक का सफर कर चुके हैं इसलिए उन्हें पत्रकारों का दर्द बखूबी पता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच बिठाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए। गौर रहे कि
बीते कल ऊना जिले के मैहतपुर रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट में ट्रक के प्रदर्शन को लेकर जब कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को गंभीर चोटे आई जबकि अन्य पत्रकार घायल भी हुए। इस घटना में कई मीडिया कर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसको लेकर प्रेस क्लब कुल्लू व नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि यह पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हमला है और इस हमले की सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस पर करवाई नहीं करती है तो उस स्थिति में पत्रकारों को एकत्र होकर आगामी निर्णयों के लिए विवश होना पड़ेगा।