Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
तीन दिवसीय बसंत उत्सव मेले के दौरान आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन्न हुआ। इसका विधिवत समापन्न नगर परिषद के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने किया। इस अवसर पर ईओ बीआर नेगी व सभी पार्षद भी मौजूद रहे। जबकि सीनियर लड़के व लड़की की प्रतियोगिता में बजौरा स्कूल प्रथम रहा। दूसरे स्थान पर लड़के में जरी व लड़कियों में एलएमएस स्कूल रहा। इस अवसर पर खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए गोपालकृष्ण महंत ने कहा कि बॉक्सिंग को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से युवा पीढ़ी नशे से बचती है। उनका ध्यान खेलों की ओर जाता है और वे बुरी संगति में नहीं पड़ते।
उन्होंने कहा कि आज चिंता की बात यह है कि नशे की ओर लड़कियों का झुकाब ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसलिए लड़कियों को खेलों की ओर ज्यादा प्रेरित करना होगा ताकि वे नशे की दलदल में न फंसे। इस दौरान उन्होंने विजेताओं को इनाम भी बांटे।
जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 30 युवतियां और 40 युवक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगे। वहां से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद
और प्रशासन की मदद से तीन लाख की लागत से बॉक्सिंग रिंग का निर्माण किया है और इसके अलावा अभी एक लाख रुपये की आवश्यकता कुछ मरम्मत कार्य के लिए है जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से इसे मुहैया करवाने की मांग रखी है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। अगर बॉक्सिंग रिंग में कुछ मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी तो खिलाड़ी यहां से बेहतर प्रशिक्षण लेकर जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकेंग।इस दौरान उन्होंने कहा कि अंडर-17 वर्ग और युथ कैटेगरी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला भर के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल प्रदान किए गए।
भूमतीर महिला मंडल ने जीती रसाकस्सी प्रतियोगिता
पीपल जातर मेले में हुआ रसाकस्सी का आयोजन
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। पीपल जातर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रथ मैदान में रसाकस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल्लू की सात टीमों ने भाग लिया। जिसमें भूमतीर महिला मंडल ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर दी।
जबकि महिला मंडल खारका रनरअप रही। इस अवसर पर सीपीएस सुंदर ठाकुर की धर्मपत्नी इंद्रा ठाकुर रही। उन्होंने दर्शकों के साथ जहां इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया वहीं विजेताओं व अन्य सभी खिलाड़ियों के इनाम भी बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। घर के काम काज के अलावा महिलाएं,यहां की संस्कृति, रीति-रिवाजों व खेलों को संजोने का भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भी महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।