तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। कुल्लू शहर के साथ लगते गांव देवधार में एक मकान जलकर राख हुआ है। आग 4:40 बजे तब लगी जब घर पर कोई नहीं था अन्यथा बड़ी घटना होने से टल गई है। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में सबेरी देवी पत्नी मोहन लाल के चादरनुमा एक मंजिला मकान जिसमें तीन कमरे, नगदी,फ्रिज

टीवी, कपड़े व अनाज जल गया है। जिससे नुकसान लगभग आठ लाख रुपए का हुआ है। जबक साथ लगते मकान लगभग तीस लाख रुपए के बचाए गए हैं। घटना के बाद तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने 20 हजार फौरी राहत के अलावा टेंट,कंबल आदि वितरित किए।

उन्होंने कहा कि अन्य राहत मैनुएल के हिसाब से मिलेगी। इस घटना में प्रभावित कुछ भी नहीं बचा पाई है।