तूफान मेल न्यूज ,उत्तराखंड।
उत्तराखंड फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 8 और 9 अप्रैल को देहरादून में त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच हिमाचल और पंजाब के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच डेब्युटेंटस कृष्ण लाल (क्रिश) रहे । हिमाचल का दूसरा मैच उत्तराखंड के साथ हुआ जिसमें एक बार फिर हिमाचल ने जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप कुमार रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमाचल और पंजाब के बीच खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने शानदार जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप कुमार रहे। प्रतियोगिता में हिमाचल के कप्तान निहाल चंद ने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया और टीम को खिताब दिलाया। निहाल की कप्तानी में हिमाचल ने चौथी बार राष्ट्रीय टूर्नामेंट अपने नाम किया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव नीरज सैमी द्वारा मंडी पहुंच कर टीम का भव्य स्वागत किया गया और जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड के द्वारा आयोजित देहरादून में टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश की शानदार जीत
