Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू के विभिन्न थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पांच अभियोगदर्ज किये गए। पहला मामले में थाना बंजार की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फागुपुल के नजदीक गांड़ी नम्बर HP37G8622 की नियामानुसार चैकिंग की तो गाड़ी चालक रविन्द्र शर्मा पुत्र श्री देश राज गांव रक्कड़, जिला कांगड़ा उम्र 42 साल तथा नरेन्द्र कुमार पत्र श्री धर्म चंद गांव जसू, जिला कागंड़ा के कब्जे से 928 ग्राम चरस बरामद की है
तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है ।
दूसरे मामले में थाना भुन्तर की पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान टिकम राम पुत्र श्री लाल सिंह गांम ग्रांमग, जिला कुल्लू हि0 प्र0 उम्र 43 साल के कब्जे से 27 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है ।
तीसरे मामले में जिला कुल्लू के विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान सुन्दर सिंह पुत्र श्री मोती राम निवासी गांव कालंग, जिला कुल्लू व उम्र 42 वर्ष के कब्जा से 760 ग्राम चरस बरादमद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है ।
चौथे मामले में जिला कुल्लू के विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान जगबिन्द्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी गांव अलीपुर जिला गुरुग्रांम हरियाणा उम्र 33 साल व योगेश कुमार पुत्र सुशिल कुमार निवासी गांव अलीपुर, जिला गुरुग्रांम हरियाणा उम्र 39 साल के कब्जे से 502 ग्राम चरस बरामद की है । दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
पांचवे मामले में मणीकरण पुलिस ने गश्त के दौरान रितिक गर्ग पुत्र श्री परमानंद गर्ग निवासी मकान नम्बर 547 गंगा नगर, राजस्थान के कब्जे से 419 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है ।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई जारी है।