Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर।
रौड़ा सेक्टर में स्थित संत गुरू रविदास जी महाराज निर्माणाधीन मंदिर
परिसर में बुधवार को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला प्रधान तथासेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में
आगामी 14 अप्रैल को भारत रतन तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती को मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।जिलास्तरीय इस बैठक में तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पारितप्रस्तावों की जानकारी देते हुए महामंत्री नंद लाल आचार्य ने बताया कि यहसमारोह राज्यस्तरीय स्तर का समारोह होगा तथा यह समारोह पूर्णतया गैर
राजनीतिक होगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मोर्चा के जिलाभर में बनाए गए छह खंडों के लोगों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग शिरकत करेंगे
इस दौरान एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो जिला भर के
प्रमुख स्थानों की परिक्रमा करते हुए अंबेडकर भवन परिसर घुमारवीं में पहंुचेगी। इस बार इस कार्यक्रम में समाज के उत्थान में प्रयासरत रहे संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि अपनी कक्षाओं में
अव्वल रहने वाले बच्चों को भी सम्मानित करने की योजना है। इसके तहत जमा दो कक्षा के बच्चों को लिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से छोटा राम को जिला प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया तथा निर्णय लिया गया कि संयुक्त
संघर्ष मोर्चा को कोई भी पदाधिकारी स्वेच्छा से मीडिया में अपना वक्तव्य प्रस्तुत नहीं करेगा। चूंकि यह दौर डिजीटल मीडिया का है तो केवल एक ही व्हाटसऐप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें प्रधान, महासचिव और जिला प्रेस सचिव
एडमिन होंगे। इस ग्रुप में मोर्चा और समाज से जुड़े मसलों का आदान प्रदान होगा। 14 अप्रैल को कार्यक्रम संक्षिप्त करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें शोभायात्रा, मंच पर वक्ताओं के वक्तव्य और सम्मान समारोह की समय सीमा दोपहर दो बजे तक रखी गई। इस दौरान सभी आए मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था भी अंबेडकर भवन में की गई। इसके लिए बाकायदा अनुभवी लोगों को जिम्मेवारियां सौंपी गईं। प्रधान सीता राम कौंडल ने पिछली मीटिंग में लिए गए निर्णयों और सौंपे गए दायित्वों को लेकर फीड बैक ली। इस बैठक में लेखराम सैन, दलीप धुलिया, बिपन बंसल, जेआर बंसल, हारून
मोहम्मद, बाबूराम, सोहन लाल राव, भगत सिंह, अमरजीत, रणजीत सिंह, विकास बादल, हीरा पाल चैहान, दौलत राम बादल, अनिल किशोर, छोटाराम, रमेश कुमार, सोनू आदि मौजूद थे।