राजकीय उच्च विद्यालय, सिहण में 31 मार्च 2023 को शिक्षा संवाद का आयोजन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

राजकीय उच्च विद्यालय, सिहण में 31 मार्च 2023 को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान जी ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी तथा ऐसे ही आगे भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही जिन बच्चों के ग्रेड या प्राप्त अंक कम आए हैं उनको भी भविष्य में अच्छी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही उन्होंने शिक्षा की अखंड ज्योति हमारे विद्यालय से निकले मोती योजना से भी सभी अभिभावकों को अवगत करवाया। साथ ही विद्यालय का वार्षिक परिणाम घोषित किया ।जिसमें उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में पुष्कर चौहान ने प्रथम स्थान हेमलता ने दूसरा स्थान, संतोष कुमारी ने तीसरा स्थान, सातवीं कक्षा में सुशीला और यशवनी ठाकुर ने प्रथम स्थान, प्रोमिला ने दूसरा स्थान, शिवानी ठाकुर ने तीसरा स्थान आठवीं कक्षा में मोनिका ने प्रथम स्थान मोनिका देवी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पुष्पा देवी ने, नवमी कक्षा में अंकिता ठाकुर ने प्रथम स्थान विशाल सोनी ने दूसरा स्थान केशव सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधन समिति को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!