तूफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
मानव सेवा ट्रस्ट सुंदरनगर के सौजन्य से घागस के साथ लगती देयोली में चल रहे वृद्धाश्रम में बीते रोज एम्स कोठीपुरा बिलासपुर के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने दौरा किया। सभी प्रशिक्षुओं ने वृद्धाश्रम के सभी सदस्यों
से बातचीत की तथा उनसे दुखसुख सांझा किए। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम का भ्रमण किया तथा वहां की सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर डा. राहुल नैयर, डा. राहुल, डा. कशिका, डा. रवि सैनी, डा. संकुल यादव, डा.
रेणु गहलोत के साथ वृद्धाश्रम के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।