कहा ‘ओपरेशन सिंदूर’ देश की माताओं और बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को सेना का स्पष्ट संदेश
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक देश की माताओं और बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को ओपरेशन सिंदूर के द्वारा स्पष्ट संदेश दिया है की इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले जहां भी छिपे हों उन्हें मिट्टी में मिलाने का कार्य भारतीय सेना करेगी। ये शब्द भारतीय जनता पार्टी के कुल्लू जिला अध्यक्ष अमित सूद ने कुल्लू में आयोजित तिरंगा यात्रा में कहे।

उन्होंने कहा की पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म के आधार पर मारे गए 26 पर्यटकों का बदला जिस प्रकार से भारतीय सेना ने लिया है ऐसा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, भारतीय सेना ने वह करके दिखाया है। पहले आंतकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद परमाणु शक्ति होने का दम भरने वाले पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर उनके 11 एयर स्पेस केंद्रों को तबाह करते हुए जहां पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर रख दिया तो वहीं भारतीय सेना ने यह भी साबित कर दिया की भारत के खिलाफ की जाने वाली नापाक हरकतों को करने वालों का क्या अंजाम हो सकता है।

उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक उदेश्य से नहीं अपितु देश की सेना के शौर्य और उसकी वीरता के प्रति सम्मान है और हर वर्ग, समुदाय और विचारधारा के लोग स्वेच्छा से इसमें भाग ले रहे हैं। भारतीय सेना का हर एक सिपाही बिना किसी स्वार्थ के देश और नागरिकों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाता है, इसलिए देशवासियों का भी यह कर्तव्य है कि हम सभी देश की सेना के साथ खड़े रहें और उनके आत्मविश्वास को निरंतर बढ़ाते रहे।
उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना है जिसकी छोटी सी झलक ओपरेशन सिंदूर में सारी दुनिया ने देखी है जो हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।