तुफान मेल न्यूज, मंडी.
मंडी जिला के पंडोह पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति की बंदूक से गोली लगने से मौत हो गई। जब पुलिस को सूचना मिली कि एक स्थानीय निवासी को बंदूक की गोली लगी है। मृतक की पहचान खुब सिंह पुत्र शोभा राम, निवासी गांव नेहरा, डाकघर पंडोह, तहसील सदर, जिला मंडी के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक बंदूक में गोली भर रहा था, और उसका उद्देश्य अपने खेतों से बंदरों को डराना था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई और यह हादसा हो गया। मौके पर क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (RFSL) की टीम को बुलाया गया है, जो वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने का काम करेगी।
फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है और मौत के सही कारणों की पुष्टि फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। एसपी मंडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। पंडोह क्षेत्र में इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जानें गई हैं.