MTB माउंटेन बाइकिंग में सुदीप्त कटोच रहे द्वितीय स्थान पर,लाहुल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. MTB माउंटेन बाइकिंग में सुदीप्त कटोच रहे द्वितीय स्थान पर,लाहुल के खिलाड़ियों का रहा दबदबातूफान मेल न्यूज,केलांग। एमटीबी माउंटेन बाइकिंग का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शिमला के रिज मैदान से शुरू हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया।

जबकि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देश भर के नामी राइडरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लाहुल के राइडर युवाओं का खूब दबदबा रहा। एलएमएस कुल्लू में पढ़ने बाले सुदीप्त कटोच ने सब जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। इसके अलावा प्रथम स्थान पर पुनीत ठाकुर रहे।

इसके अलावा लाहुल के ही सुनील बरगोपा मास्टर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। जबकि लाहुल के ही सुशील उपासक दूसरे स्थान पर रहे। यह तीनों विजेता लाहुल-स्पीति जिला के रहने बाले हैं। सुनील बरोगोपा लाहुल के लपचंग, सुशील उपासक केलांग व सुदीप्त कटोच युरामूर्ति कोकसर पंचायत से हैं। दूसरे स्थान पर रहे सुदीप्त कटोच ने बताया कि वह एलएमएस स्कूल कुल्लू में 9वीं में अध्ययनरत है और बचपन से ही साइकलिंग का शौक है।

16 मार्च 2025 को एमटीबी द्वारा शिमला में आयोजित ऑल इंडिया फेडरेशन की प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे हैं। 28 और 29 मार्च को राष्ट्रीय एमटीबी में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तरीय एमटीबी मोरनी पंचकूला में हुई जिसमें वह छठे स्थान पर रहे। सुदीप्त कटोच एमटीबी हिमाचल में स्टेट चेम्पियन रहे हैं। सुदीप्त कटोच ने बताया कि वह भविष्य में एशियन एमटीबी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक हैं और इसके लिए वह बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं

। सुदीप्त कटोच की इस उपलब्धी पर लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सुदीप्त कटोच व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी है और भविष्य में एशियन चैंपियन बनने की कामना की है। उधर सुदीप्त की कामयाबी पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उक्त राइडर ने लाहुल-स्पीति का नाम भी रोशन किया है। सुदीप्त कटोच ने बताया कि यह प्रतियोगिता साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य स्तरीय एमटीबी के तहत जो बीड़ बिलिंग कांगड़ा में हुई और हम राज्य में प्रथम स्थान में रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह लेफ्टिनेंट जनरल दवेंद्र शर्मा, जनरल ऑफिसर-इन-कमांडिंग सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!