ऋ शव शर्मा,आनी
– पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है । पाठशाला का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कक्षा दस जमा दो की कुल 157 की कक्षा में परीक्षा परिणाम वानवे प्रतिशत रहा।

कला संकाय में पूजा कश्यप ने 466 अंकों के साथ प्रथम , मृगांशी ठाकुर ने 460 अंकों के साथ द्वितीय तथा रेखा उर्फ दिव्या ठाकुर ने 458 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वाणिज्य संकाय में दिव्या ठाकुर ने 454 अंकों के साथ प्रथम , स्नेहा ठाकुर ने 443 अंकों के साथ द्वितीय तथा आंचल ने 440 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विज्ञान संकाय में ख्याति शर्मा ने 450 अंकों के साथ प्रथम , मनीषा ने 446 अंकों के साथ द्वितीय तथा शिवानी शर्मा ने 444 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा दस जमा दो में 20 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए तथा अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
कक्षा दसवीं में किशोरी लाल ने पाठशाला के इतिहास में अभी तक के सर्वाधिक 682 अंकों के साथ प्रथम , अभिमन्यु गांधी ने 623 अंकों के साथ द्वितीय तथा भेदिव्यांश ने 612 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दसवीं के अधिकतर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
पाठशाला के जमा दो के तीन विद्यार्थी विगत दो वर्ष बोर्ड टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं तथा इस वर्ष कक्षा दसवीं से किशोरी लाल तथा कक्षा जमा दो कला संकाय से पूजा कश्यप मात्र पांच अंकों से टॉप टेन में स्थान बनाने से चूके ।
प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान, उप प्रधानाचार्य श्यामानंद, एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित पाठशाला के समस्त शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान तथा एस एम सी अध्यक्ष रमेश कुमार ने परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व समर्पण तथा विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की प्रशंसा की ।