687 ग्राम चरस व 4.020 ग्राम हेरोईन/चिट्टा सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.

पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा मनीकर्ण रोड़ में जच्छणी के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान *606 ग्राम चरस/कैनाविस* बरामद की गई है । आरोपी की पहचान दीपू (21 वर्ष) पुत्र दुन्नी चन्द निवासी गांव गाहर डाकघर सेऊबाग तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है ।

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है ।

अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है । वहीं दूस रा मामला पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम द्वारा सुमारोपा के समीप गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान *81 ग्राम चरस* बरामद की गई है ।

आरोपी की पहचान पूर्ण महेश (31 वर्ष) पुत्र कुन्दन लाल निवासी गांव तलाड़ी डाकघर धारा उप तहसील जरी जिला कुल्लू के रूप में हुई है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

*पुलिस थाना मनाली का मामला:

आज दिनांक 17.05.2025 को पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गश्त के दौरान क्लाथ समीप ब्राण रोड़ में एक गाड़ी न0 HP01K-5837 की नियमानुसार तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे एक संदिग्ध युवक के कब्जा से *4.020 ग्राम हेरोईन/चिट्टा* बरामद किया गया है । आरोपी की पहचान साहिल नेगी (30 वर्ष) पुत्र श्री नुरबू नेगी निवासी बार्ड न0 10, गांव बालाबेहड़ डाकघर ढालपुर के रूप में हुई है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!