मुख्यमंत्री के आनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर किया मंथन,मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लिया फीडबैक

Spread the love

ऋषव शर्मा, आनी- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आनी विधानसभा क्षेत्र के बागा-सराहन दौरे को लेकर मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने आनी उपमंडल के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने उपमंडल के विभागाध्यक्षों को विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से संबंधित ब्यौरा तैयार करने और उस पर उचित कार्रवाई और मांग को लेकर भी तैयारी करने का निर्देश दिया।


बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित किया।
इस दौरान उन्होंने जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा। साथ ही उद्घाटन और शिलान्यास के लिए तैयार विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं पर भी फीडबैक लिया।


उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023-2024 में आपदा के कारण हुई तबाही की भरपाई के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है और कहां खर्च किया गया है, इससे संबंधित रिपोर्ट सभी विभाग तैयार करें। इसकी भरपाई के लिए और कितने बजट की आवश्यकता अभी है, इस संबंध में भी स्थिति सपष्ट की जाए ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष वस्तुस्थिति को सपष्ट किया जा सके और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अतिरिक्त बजट का भी प्रावधान पर कार्रवाई हो सके।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा दे रही है इसके चलते ही वर्तमान में दूध के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी की गई है। जिसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर आवश्यक कदम उठाएगी।
बैठक में जलोड़ीजोत से लेकर बागासराहन को पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए भी विमर्श किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न प्रतिनिधि और स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

👉आनी के हरिपुर में लगाया जाएगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट
उन्होंने कहा कि आनी के हरिपुर में वर्तमान में 10हजार लीटर दूध एकत्रित किया जा रहा है जबकि क्षेत्र से 20 हजार लीटर दूध एकत्रित हो रहा है। भविष्य में इस स्थान पर मिल प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को लेकर मिल्कफैड कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए भूमि चिन्हित की गई है जिस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पशुपालकों को दूध से संबंधित भुगतान समय पर करने को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!