तूफान मेल न्यूज ,केलांग
देखें वीडियो ,,,,,,,
भाजपा द्वारा प्रत्येक जिला में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन की कड़ी में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी रैली का आयोजन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पायल वैद्य के नेतृत्व में जिला भाजपा अध्यक्ष रिगजिन हायरप्पा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय केलांग में रोष रैली निकलते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पश्चात देश की सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । जिसके चलते भारतवर्ष में रह रहे पाकिस्तानियों को यहां से खदेड़ कर बाहर निकाला जा रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस मामले को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है । यही वजह है कि वह यहां से पाकिस्तानियों को खदेड़ने में आलस कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर जिला भाजपा द्वारा उपायुक्त लाहौल स्पीति के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग रखी गई है कि शीघ्र पाकिस्तानियों को प्रदेश से बाहर किया जाए। ज्ञापन सौंपने के पश्चात पायल वैद्य ने मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से कभी केंद्र में तो कभी प्रदेश में कांग्रेस के नेता पहलगाम हमले को लेकर लचीलापन दिखा रहे हैं और देश की सुरक्षा को प्रधानमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं,

यह सच में शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राजनीति नहीं होने चाहिए और देश की रक्षा के लिए मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।