कहा शक है कहीं पेखू वेला और शौंग टोंग प्रोजेक्ट में हुई भारी धांधलीयां विमल नेगी की मौत का कारण तो नहीं
सभी वर्ग के लोगों ने भ्रष्टाचार की बलि चढ़े ईमानदार अधिकारी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
जिला कुल्लू की जनता ने भ्रष्टाचार की बलि चढ़े पावर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी की रहस्यमई परिस्थितियों में हुई मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला और इस शांतिपूर्ण जलूस में जिलाभर के लोगों ने राजनीती से ऊपर उठ कर हिस्सा लिया। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी जनता के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।

जलूस के बाद पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी बहुत ही ईमानदार अधिकारी थे परंतु उनकी मौत ने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। पिछले महीने 10 मार्च को लापता हुए विमल नेगी की गुमशुदगी के बाद उनकी तलाश में सरकार का रवैया निराशाजनक रहा वो भी तब जब उनके परिवार वाले दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी जल्द तलाश की प्रार्थना करते रहे हों।

उन्होंने कहा कि उसके बाद उनके परिवार ने थक हार कर उनकी खबर देने वालों को एक लाख का इनाम घोषित करना पड़ा।उन्होंने कहा कि लगभग 9 दिनों के बाद विमल नेगी का शव बरामद होता है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि उनकी मौत पांच दिन पहले हो चुकी थी।उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कार्यालय के बाहर रख कर उनका परिवार और उन्हीं के विभाग के सैंकड़ो कर्मचारी अधिकारी मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारीयों पर संगीन आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हैं परंतु तब भी सरकार की आंख नहीं खुलती है।

उनके परिवार वालों की सीबीआई जांच की मांग को सरकार नहीं मानती है और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करती है। जांच कमेटी की रिपोर्ट में विमल नेगी के उच्च अधिकारीयों पर उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि शक है कहीं पेखू वेला और शौंग टोंग प्रोजेक्ट में हुई भारी धांधलीयां विमल नेगी की मौत का कारण तो नहीं। अन्यथा क्या कारण है कि अभी तक राज्य सरकार और हिमाचल पुलिस उच्च न्यायालय द्धारा अग्रिम जमानत खारिज होने पर भी आरोपी देशराज को नहीं पकड़ पाई है तो दूसरी तरफ अन्य राशूखदार अधिकारीयों को बचाये जाने के आरोप विमल नेगी का परिवार लगातार सरकार पर लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि विमल नेगी जैसा ईमानदार अधिकारी भ्रष्टाचार के बलि चढ़ा है और उनका परिवार और प्रदेश की जनता उनकी मौत का हैसच जानना चाहती है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है ताकि भ्रष्ट अधिकारियों को उनके किए की सजा मिल सके।इसअवसर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद,बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी,आनी के विधायक लोकेंदर कुमार, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह,भाजपा नेता नरोतम ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह,प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा सचिव मनीषा सूद,आई टी महिला मोर्चा संयोजक बर्षा ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्चना ठाकुर, पूर्व भाजपा अध्यक्ष भीम सैन शर्मा, दिले राम ठाकुर,सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।