कहा ,सक्रिय सदस्य सम्मेलन और संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर जयंती का भी होगा भव्य आयोजन
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू की बैठक में पार्टी स्थापना दिवस और संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू में जिलाध्यक्ष अमित सूद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि 3 अप्रैल को दिवंगत विमल नेगी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत पर प्रदर्शनी ग्राउंड ढालपुर में मौन जलूस निकाला जाएगा। उन्होंने जनता से आवाहन किया कि वे राजनीती से ऊपर उठ कर इस जलूस का हिस्सा बनें और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।


जिलाध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी मंडलों के पार्टी कार्यालयों में सजावट की जाएगी और उसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस और राम नवमी की शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। 8 और 9 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व पर बने सक्रिय सदस्यों का महा सम्मेलन हर विधानसभा में आयोजित किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की विचाराधारा और पीछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों पर प्रकाश डाला जायेगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 07 अप्रैल से 13 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी , चुने हुए प्रतिनिधि और कार्यकर्ता जिला के सभी बूथों में जाकर जनजागरण अभियान चलाएंगे और वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने कहा कि 14 से 25 अप्रैल तक को भीम राव अंबेडकर जयंती को भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा और इस मौके पर अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगोष्ठी का अयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बोध, प्रत्याशी नरोतम ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र ठाकु, भीम सेन, मनीषा सूद और सभी मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे।