तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,,,
खंड स्तरीय जल्लूग्रां सरानाहुली मेले में लालड़ी नाटी की धूम रही। क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज कर सबसे पहले लालड़ी नाटी में खूब धमाल मचाई। जबकि कुल्वी नाटी में भी महिलाएं खूब थिरकी। इसके अलावा दिन के कार्यक्रम में नन्हें कलाकारों ने भी दर्शक खूब नचाए। मेले का शुभारंभ स

रस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। चीफ गेस्ट समाज सेवी हरी सिंह ठाकुर स्थानीय पंचायत प्रधान दवेंद्र शर्मा,युवक मंडल व महिला मंडलों के द्वारा किया गया। जबकि सरस्वती वंदना के बाद रिवन काटकर मेला शुरू किया।

इसके बाद स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए। जबकि मुख्यातिथि ने मेला कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है। मेले में हमारी संस्कृति झलकती है और मेले से मेल मिलाप होता है। उन्होंने कहा कि मेले की परंपरा को हमें बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है और लोग मेलों में खूब आंनद लेते हैं। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान दवेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मेला हर वर्ष भगवान नर्सिंग व माता पार्वती चोगासन के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेले को मनोरंजक बनाने के लिए हर वर्ष मेला कमेटी एवं स्थानीय पंचायत द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मेले को कामयाब बनाने के लिए स्थानीय महिला मंडल व युवक मंडल का भी सराहनीय योगदान रहा।