Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
7 अप्रैल से होगा शहीद लगन चंद मेमोरियल कप 2025 सीजन-5 का आगाज
8700 फुट ऊंचाई पर स्थित घने जंगल के बीच भींडी थाच स्टेडियम तैयार
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ मिलेगा 1,55,000/- और उप विजेता को 77000/- रुपए का नगद इनाम, 5500/- रुपए रहेगी एंट्री फीस
तुफान मेल न्यूज, बंजार. जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली से सैनिक लगन चन्द ने वर्ष 2020 में राजस्थान के बीकानेर में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शाहदत पाई थी।

उसी दौरान यहां के स्थानीय लोगों व खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ही ने गरूली गांव के शहीद सैनिक लगन चंद की याद में हर वर्ष अप्रैल माह में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन करने का फैसला लिया था।

गत 4 वर्षो की भांति अब चौथी बार 7 अप्रैल से 8700 फुट ऊंचाई पर स्थित तीर्थन घाटी के खुबसूरत स्थल भिंडी थाच में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह क्रिकेट प्रतियोगिता “शहीद लगन चंद मेमोरियल कप” के नाम से जानी जाती है।

गौरतलब है कि तीर्थन घाटी की दूरदराज ग्राम पंचायत शिल्ली का अधिकतर क्षेत्र अभी तक सड़क सुविधा से वंचित है। यहां के ऊंचे पहाड़ों पर गांव गरूली तथा परवाड़ी के समीप घने जंगलों से घिरा एक विशाल खूबसूरत मैदान है जिसको “भिंडी थाच” नाम से जाना जाता है।

हालांकि यहां के गरुली गांव तक सड़क पहुँच चुकी है जो अब सड़क मार्ग से करीब 20 मिनट की ट्रैकिंग करने के बाद यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने शहीद लगन चन्द की यादों को संजोए रखने के लिए हर वर्ष इस मैदान में मेमोरियल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया हुआ है।

7 अप्रैल से तीर्थन के पहाड़ों पर ट्रैकिंग के बाद होने वाली इस अनोखी प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमिओं और स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। शिल्ली पंचायत के गरूली और परवाड़ी गांव की खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति से जुड़े युवक और महिला मण्डल के लोग भिंडी थाच की साफ सफाई में जुट गए हैं। अब यह मैदान यहां पर आने वाले खिलाड़ियों और अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है।

खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष मुरारी कायथ, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव केहर सिंह, कोषाध्यक्ष खेम राज आदि ने बतलाया कि गरूली गांव के युवा सैनिक शहीद लगन चन्द की स्मृति में उनके शहीदी दिवस 7 अप्रैल से ही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ होता है। इन्होंने बतलाया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों से आवेदन मांगे गए हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी तय की गई और टीमों का पंजिकरण शुरू हो चुका है। इसके लिए पंजीकरण की अन्तिम तारीख 31 मार्च रखी गई है।
अध्यक्ष मुरारी कायथ ने बतलाया कि इस
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खाने व ठहरने का इंतजाम समिति द्वारा पहले से और बेहतर किया गया है, जिसमें ठहराव निःशुल्क रहेगा और खाने का प्रति व्यक्ति उचित शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा यहां पर आने वाले खिलाड़ियों, आगंतुकों को खाने पीने के लिए टी स्टॉल, सिडडू कॉर्नर और अन्य स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे।
समिति के सचिव केहर सिंह ने कहा है कि प्रतियोगिता स्थल पर नशीले पदार्थों पर पहले की भांति ही प्रतिबंध रहेगा, यदि किसी टीम का कोई खिलाड़ी नशीले पदार्थों बीड़ी,-सिगरेट, शराब, गुटखा, तंबाकू या अन्य मादक पदार्थ आदि का सेवन करता हुआ पाया गया तो उस टीम को ही प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा l
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस बार प्रवेश शुल्क 5500/-रुपये रखा गया है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,55,000/- रुपये नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 77,000/- रुपये नगद और ट्रोफी और सेमी फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 15000/- रुपए नगद प्रदान किये जाएंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाडियों को श्रृंखला में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट विकेट कीपर को भी अन्य कई आकर्षक पुरस्कार और उपहार दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को पंजीकरण करने के लिए खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति के खाते पर या QR कोड के माध्यम से स्कैन करके एक हजार रूपए की अग्रिम राशि जमा करनी होगी तभी टीम का पंजीकरण मान्य होगा। पेमेंट की रसीद, पंजिकरण की सूचना, पूल संख्या और मैच की तिथि के बारे हर टीम को व्हाट्सएप नम्बर पर सुचना दी जाएगी। इन्होंने बतलाया कि अधिक जानकारी के लिए फोन और व्हाट्सएप नम्बर 62304-21630 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
इन्होंने बतलाया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पर्यटन व्यवसाय और अन्य संस्थानों से जुड़े लोग बतौर प्रायोजक आमन्त्रित है। खेल मैदान से बैनर और होर्डिंग्स के माध्यम से प्रायोजक अपने अपने कारोबार का प्रचार प्रसार कर सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था इस प्रतियोगिता को स्पॉन्सर करना चाहते हो तो खेलकुद एवं पर्यटन विकास समिति से सीधे तौर पर सम्पर्क करें l
खेलकूद एवं पर्यटन विकास समिति शिल्ही करती रहेगी शिक्षा के क्षेत्र में काम
समिति के मुख्य सलाहकार व ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने कहा कि समिती इस बार भी पंचायत क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में जहां अध्यापक नहीं है या छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां योग्य अध्यापकों की नियुक्ति करके शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा, अध्यापकों को वेतन भत्ते इत्यादि समिति देगी l
उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सेना में जाने के लिए प्रेरित करना व क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से उभारना है। इन्होने बताया कि ग्रामीण स्तर पर यह पहला प्रयास है कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए रहने व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इन्होंने बताया कि 8700 फीट ऊँचाई पर घने जंगलों के बीच स्थित खुवसुरत प्राकृतिक मैदान भिंडी थाच में होने वाली इस क्रिकेट स्पर्धा को लेकर हर साल युवाओं में भारी जोश देखने को मिलता है। इस बार भी प्रतियोगिता के शुभारंभ और समापन के लिए कई विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रण दिया जा रहा है।