पत्रकारिता के क्षेत्र में कुल्लू की महिला पत्रकार श्वेता सम्मानित-कुल्लू में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Spread the love

नीना गौतम ,कुल्लू। देवभूमि कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही। यहां विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा उन महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हुए हैं। इस अवसर पर महिला पत्रकार श्वेता को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। श्वेता इंडिया न्यूज लाइव व अन्य कई संस्थाओं में जुड़कर महिला सशक्तिकरण के कार्य कर रही हैं।

नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि हमारी संस्था ऐसी महिला पत्रकारों का सम्मान करता है जो वर्तमान समय में जब पत्रकारिता में रोजगार का कोई भी साधन नहीं है और इस विकट समय में भी जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचा रही है। धनेश गौतम ने महिला पत्रकार को बधाई दी है और कहा है कि हमने प्रशासन से मिलकर इस तरह के पुरस्कार को महिला पत्रकार को देने की अपील की थी जो आजतक निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में महिलाओं का आना ही बड़ी बात है और ऐसी महिलाओं को पुरस्कार मिलना भी अपने आप में खास है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह जिला कुल्लू में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में महिला पत्रकारों का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से महिला पत्रकार उत्थान के लिए कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में इस बार भी महिला पत्रकारों का चयन जिला स्तरीय अवार्ड के लिए प्रशासन द्वारा किया गया। इससे पहले , शालिनी राय, रेणुका गौतम,नीना गौतम, कमलेश वर्मा, प्रियंका राजपूत,लवलीन थर्माणी,निर्मला ठाकुर,आशा डोगरा,सृष्टि शर्मा,पूजा कश्यप, सपना शर्मा,पूजा ठाकुर,अनुरंजनी गौतम आदि को यह अवार्ड मिल चुके हैं। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान धनेश गौतम व सदस्यों ने जिला प्रशासन व कार्यक्रम अधिकारी का आभार प्रकट किया है कि पूर्व की भांति इस बार भी महिला पत्रकारों को यह सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी प्रशासन का इसी तरह पत्रकारों के लिए सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ने महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए हुए हैं। भविष्य में भी जिलाभर की सभी महिला पत्रकारों को इस तरह के अवार्ड दिए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उन सभी महिला पत्रकारों के उत्थान का कार्य कर रहे हैं जो पत्रकारिता,साहित्य व लेखनी में रुचि रखती हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!