Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, सैंज.
देखें वीडियो,,,,,,,
सैंज घाटी की रैला-I व रैला-II पंचायतों के लिए बस सेवा दो सप्ताह से बंद है। सैंज-रैला मुख्य सड़क पर सियुंड के समीप सड़क ढह जाने के कारण बसों की आवाजाही इस सड़क पर बंद हो गई है। हालांकि छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है। स्कूली बच्चों की बार्षिक परीक्षा सन्निकट है और ऐसे में बस सेवा के बंद होने से अभिभावक व दोनों पंचायतों के वाशिंदों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 की त्रासदी के बाद से ही सियुंड के पास सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में बह गया था। परंतु उसके बाद से ही सड़क की मुरम्मत नहीं हो पाई है, जिस कारण अब सड़क बसों की आवाजाही के लिए भी बंद हो गई है। वीरवार को रैला आए बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौक़ा का जायजा लिया। विधायक सुरेंद्र शौरी ने मौके से ही पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को सड़क के दोनों छोरों पर बस की व्यवस्था कर बसों की आवाजाही बनाए रखने के निर्देश किए हैं।

विधायक शौरी ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा है कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग सड़क की आवश्यक मुरम्मत नहीं कर पाया है। जिसके कारण आज दो पंचायतों की जनता मुश्किलें झेलने को विवश है। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र डंगा लगा कर सड़क बहाल करने के निर्देश किए हैं।