Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज,आनी आज दिनांक 6 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर के ‘रोड सेफ्टी क्लब’ द्वारा ‘मोटर वाहन अधिनियम’ पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात कानूनों की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा प्रख्यात विधि विशेषज्ञ श्री सुभाष ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का शिक्षक व गैर शैक्षणिक वर्ग तथा छात्र – छात्राएं भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रोफ़ेसर डॉ० धन प्रकाश ने इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अधिवक्ता श्री सुभाष ठाकुर ने मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के कानूनी उपायों, दंड प्रावधानों और नागरिकों की जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में अधिनियम में हुए संशोधनों पर भी चर्चा की और छात्रों को कानून के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कानूनी पहलुओं और आपातकालीन स्थितियों में किए जाने वाले उपायों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका अधिवक्ता श्री सुभाष ठाकुर ने विस्तार से उत्तर दिया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की और ऐसे जागरूकता अभियानों की निरंतरता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य प्रोफ़ेसर विजय कुमार ने अतिथियों एवं सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और भविष्य में भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।