तूफान मेल न्यूज़ ,केलांग। बालीबुड अभीनेता अरबाज खान को शीत मरुस्थल के मड हाउस पसंद आ गए हैं। वह एक सप्ताह तक बर्फीली वादियों में मड हाउस में रहेंगे। दरअसल अरबाज खान आजकल लाहुल-स्पीति में शूटिंग में व्यस्त हैं। बालीबुड को अब लाहुल की घाटियां व यहां का परिवेश पसंद आने लगा है।

बॉलीवुड डायरेक्टर सुनील रेड्डी के निर्देशन में बन रही फिल्म के दृश्यों को मनाली व लाहौल स्पीति के वादियों में फिल्माया जा रहा है। लाहौल घाटी में यूनिट एक सप्ताह तक फिल्म शूटिंग करेगी। यूनिट दिन में शूलिंग गांव के थंग थंग मड हाउस में शूट कर रही है।
हालांकि फिल्म का नाम अभी नहीं रखा है। थंगथंग मड हाउस शिव दास का है। पूरे थंग-थंग में 15 घर हैं। अरबाज खान 8 मार्च को मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड सपा पहुंचे थे और अब फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।