तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। आजादी के 76 वर्षों बाद भी बंजार उपमंडल के रखो गांव में सड़क मार्ग नहीं पहुंच पाया है। जिस कारण इस गांव के लोग आज भी गुलामी जैसा जीवन जी रहे हैं। यह बात गांव के ग्रामीण एवं समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले यहां के लिए एंबुलेंस सड़क मार्ग मंजूर हुआ था लेकिन 200 मीटर के बाद ही यह मार्ग अटक गया है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई बीमार होता है तो पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है और स्कूली बच्चों को भी ढंगार के रास्ते से आना-जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि मात्र 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए वर्षों लग गए गें और अभी भी गांव तक सड़क नहीं पहुंची है। गांव में 20 परिवार रहते है और इसके आगे छहड़ी गांव भी आता है। उन्होंने जिलालाधीश कुल्लू से मांग की है कि इस गांव के लिए एंबुलेंस सड़क मार्ग की शीघ्र व्यवस्था करें ताकि गांव के लोगों को सुविधा मिल सके।