कुल्लू में खुला गौ सेवा मेडिकल यूनिट,नप अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। धर्म के ठेकेदारों गौ सेवा पर भी ध्यान देना चाहिए। यह बात नगर परिषद कुल्लू के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने कही। उन्होंने यहां लंका बेकर में गौ सेवा मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां गौसदन में 300 से अधिक बेसहारा पशु शरण लिए हुए हैं और आज बीमार पशुओं के लिए यहां मेडिकल यूनिट खोला गया है।

उन्होंने महादेव भूमि गौ सदन की इस पहल के लिए सराहना करते हुए कहा कि यह लोग वेहतर कार्य कर रहे हैं और सभी को गौ सेवा के लिए आगे आने चाहिए। उन्होंने कहा जो धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं और गौ सेवा के नाम पर हो हल्ला मचाते हैं उन्हें भी गौ सेवा के लिए धरातल पर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से भारी मात्र में पशु आ रहे हैं और शहर की हालत खराब होती जा रही है। इसलिए सभी को जागरूक होना चाहिए कि अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि गौ सदन के लिए कुछ न कुछ सहयोग अवश्य करें। इस अवसर पर संचालक नवनीत सूद ने कहा कि बाहर से भारी मात्रा में पशु आ रहे हैं और ओवर केपेसिटी में पशु रखने पड़ रहे हैं। करीब 200 पशु बीमार है इसलिए मेडिकल यूनिट की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।