तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
अटल सदन कुल्लू में महामंगला फार्मा प्रोड्यूसर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला भर के 500 किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टीनेंट जनरल भूपेंद्र सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामंगला के चेयरमैन अमर ठाकुर ने कहा कि यह कंपनी किसानों के लिए समर्पित है और इसका उद्देश्य किसानों को संभावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को मार्किट उपलब्ध करवाना व मोटे व विलुप्त हो रहे अनाजों को मार्किट तक लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी में 450 सदस्य हैं और यह सभी सदस्य इसका लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में पांच हजार सदस्य इसमें जोड़े जाएंगें।उन्होंने कहा कि सबसे पहले कंपनी द्वारा गौ मूत्र अर्क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।

इसके अलावा गौ माता से प्राप्त होने बाले सभी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके। उन्होंने कहा कि गौ मूत्र को गांव-गांव से एकत्र किया जाएगा और हमारे सदस्य गांव-गांव पहुंचेंगें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का गौ अर्क उत्तम क्वालिटी का होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पहाड़ों में जड़ी-बूटियों का भंडार है और इस भंडार का दोहन किया जाएगा।