Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू में सर्दियों की तैयारियों को लेकर अतरिक्त जिला आयुक्त अश्वनी कुमार ने बहुउद्देशीय भवन में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा इस संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की.

इस संबंध में बिंदुवार एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्होंने विभिन्न संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में जहां विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं वहां, लोक निर्माण विभाग समय रहते जेसीबी और अन्य मशीनों को तैयार रखें।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विभिन्न क्षेत्रों में जहां सड़कों के अवरुद्ध होने की संभावना रहती है वहां मशीनरी का इंतजाम कर दिया गया है और निजी ठेकेदारों से भी मशीनरी हायर की जाती है
तीन दिनों से अधिक सड़क बंद न रहे।जल शक्ति विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि सर्दियों के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के इंतजाम किए गए हैं और पाइप लाइन के टूटने की स्थिति में पाइपों का आवश्यक भंडारण भी कर लिया गया है. जल भंडारण टैंको की सफ़ाई कर दी गई है।विद्युत विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई कि सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है और लाइनों के साथ लगते पेड़ों की प्रूनिंग एवं आवश्यक काट छांट का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर और भी आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. उपमंडल अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जोखिम वाले पेड़ों की काट छांट पहले ही कर दी गई है.खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि आवश्यकता के मुताबिक राशन एवं केरोसिन का भंडारण कर लिया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि स्कूलों में सर्दियों के मौसम से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं, जिनमें कि स्कूलों में तंदूर इत्यादि की व्यवस्था भी रहती है.पशुपालन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई कि आवारा गोवंश को सर्दियों के खतरे से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं, घास एवं आश्रय प्रदान करने के लिए गौ -सदनों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.उन्होंने इस पर सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं जाकर सभी को सदनों की व्यवस्थाओं का एक बार जायजा लें और सभी गौ सदन संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन कर इसमें संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का भी प्रयास करें.उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बेघर नागरिकों और आश्रयहीन लोगों को बर्फबारी की स्थिति में चिन्हित किए गए आश्रय स्थलों पर आश्रय देना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों को आवश्यक दवाओं, वाहन, राशन की व्यवस्था एवं टास्क फोर्स बनाकर तैयारियां करने के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें.उन्होंने लोक निर्माण को विभागीय वाहनों को बर्फ हटाने के कार्य के लिए तैनात करने के भी निर्देश दिए और सभी विभागों के विभागीय भी वाहनों को दुरुस्त रखने और केंद्रों की स्टोरेज इत्यादि करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में जिला आपात ऑपरेशन केंद्र के टोल फ्री संख्या 1077 तथा 112 सीएम हेल्पलाइन पर सूचित करें और निर्देश दिए कि जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण कुल्लू को सभी नोडल अधिकारियों के संपर्क नंबर भी जिला आपदा प्रबंधन को उपलब्ध करवाए जाएं.शीत लहर से बचने के लिए क्या करें क्या न करें संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार।अभिमास, बी आर ओ एस एसबी के साथ सम्पर्क स्थापित करें ताकि आपात स्थिति में इनकी सहायता ली जा सके।बीआरओ ने मनाली लाहौल सड़क को बर्फत्वरित प्रतिक्रिया बल के गठन के साथ आई सेट को क्रियाशील बनाएं।