Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सी आर शर्मा,आनी
आनी खण्ड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में शुक्रबार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एव्ं जिला परिषद कुल्लू के पूर्व चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने ध्वज फहरा और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, जबकि स्थानीय स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के साथ कार्यकारी बीडीओ विनोद कटोच्, मुहान पंचायत संतोष ठाकुर, जाबन पंचायत के उप प्रधान जितेंद्र राॅकी, बिनन् पंचायत के प्रधान पवन ठाकुर, हिमालयन शिक्षा समिति आनी के अध्यक्ष रफ्तार ठाकुर, कराड पंचायत के प्रधान डॉ चमन ठाकुर, समाज सेवी पप्पू सत्या तथा कांग्रेस ज़ोनल अध्यक्ष तारा चन्द विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
स्कूल प्रशासन ने मुख्यतिथि बुद्धि सिंह ठाकुर सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक बाल किशन कटोच् ने किया।
विद्यालय प्रभारी युवराज ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्कूल की शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियों का गिनाया। इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला व जमा दो स्कूल के छात्रों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन मोहा, जबकि छात्रों द्वारा प्रस्तुत वाद्य यंत्रों की दमदार प्रस्तुति ने लोक संस्कृति की छटा बिखरते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान जहां स्कूल के मेधावी छात्रों को विभिन्न उत्कृष्ट कार्याें के लिए मुख्यातिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। वहीँ स्कूल के पूर्व होनहारों छात्रों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि बुद्धि सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में स्कूल प्रशासन, एसएमसी और स्कूली बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावियों की पीठ थपतपाई।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर छात्र, जहाँ एक सभ्य नागरिक बनता है, वहीँ वह अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने माता पिता व गुरुजन का नाम भी रोशन करता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन और स्कूली बच्चों के प्रोत्साहन के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की।
इस दौरान स्कूल के करीब 110 छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।ये बच्चे हुए सम्मानित:- विभिन्न परीक्षाओं में स्कूल के जो छात्र अव्वल रहे हँ। उनमें कोमल कटोच्, अंकुश ठाकुर, वंदना ठाकुर, डीवेन, हिमांशु, रीतिका, प्रतिज्ञा, अमृता, पूनम, एंजल, शगुन कुमारी, सिमरन, गौरव, निहारिका, अंशुल्, राधिका, रोहित तथा आयुष कटोच् के नाम शामिल है। ये रहे उपस्थित:-
इस मौके पर चायल के उप प्रधान ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश, जोगिंद्र, लीला प्रसाद, शांति स्वरूप भारती, पोविन्द्र चौहान, एसएमसी अध्यक्ष दुर्गा चन्द, गोविंद शर्मा, उप प्रधान यश पाल, समाज सेवी पूर्व सैनिक भूप सिंह, किशोरी कटोच्, गोकल् आनंद, लीला प्रसाद व अशोक ठाकुर सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।