तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
कुल्लू जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में काम कर रही थी कि तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को लगातार परेशान किया और उसे धमकाया भी।पुलिस ने आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र डोला राम निवासी गांव रशंडी आनी, जिला कुल्लू के रूप में की है।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है और उसे कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है।

पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है।